संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को श्रद्धालु भक्तो द्वारा पूरे विधि- विधान के साथ माता के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा- आराधना की गई। मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में सप्तमी तिथि को लेकर प्रातः काल से ही श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी।पूजन कार्य में लगे आचार्यो ने बताया की कालरात्रि के स्मरण मात्र से ही दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि पलायन कर जाते है।माता कालरात्रि का स्वरूप जितना भयंकर है। उतना ही ये शुभ फल देती है। इनकी पूजा आराधना से जातक के सभी कष्टों का समूल नाश हो जाता है। मुख्य बाजार सहित सभी पूजा पंडालो में माता के पट खुलने के बाद से मेला सा नजारा दिख रहा है। सप्तमी तिथि से प्रायः सभी स्कूल,कॉलेज एवं कार्यालय आदि बंद हो जाने से पूजा पंडाल एवं माता के दर्शन हेतु बाजारों पर लोगो की भीड़ बढ़ गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा