राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रकिया के अंतर्गत जिला परिषद तरैया पूर्वी भाग-23 से कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। नाम वापसी के दिन ज्ञान्ति देवी, अरविंद कुमार सिंह, और पूर्व जीप सदस्य संजय सिंह ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया है। पूर्व जीप सदस्य श्री सिंह के नामांकन वापस लेने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पूर्व जीप सदस्या संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर स्थित स्पष्ट कर दिया। प्रेसवार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि जिला परिषद तरैया पूर्वी भाग-23 से मैन अपना नामांकन कराया था। नामांकन के बाद जब क्षेत्र में लोगों के बीच गया तो उनका भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा था। लोगों ने मुझसे उम्मीद जताते हुए क्षेत्र और अपनी समस्याएं भी हमारे समक्ष रखी। पूर्वी भाग समस्याग्रस्त है, सभी की समस्याएं अलग-अलग है। इतने सारे समस्याओं का जिला परिषद पद से समाधान करना संभव नहीं है। चुकी मैं एक बार जिला परिषद सदस्य के रूप में कार्य कर चुका हूं। तो मुझे अनुभव है कि जिला परिषद का फंड कितना होता है।साथ ही लोगों को मुझसे जिला परिषद से ऊचे पद के उम्मीद है। इस सभी समस्याओं के समाधान और उच्च पद की तैयारी के लिए मैने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से लोगों की सेवा में रहा हूँ और रहूंगा। अब इन तीन अभ्यर्थियों के नामांकन वापस लेने के बाद तरैया पूर्वी भाग-23 से कुल 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं तरैया पश्चिमी भाग-24 से 11 प्रत्यशी चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी