राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नामांकन के पूर्व नाम निर्देशन प्रपत्र में त्रुटि सुधार के लिए प्रखंड कार्यालय पर हेल्थ डेस्क काउंटर लगाए जाएंगे। जिससे नामांकन के पूर्व अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे सहजता से नामांकन हो सके। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम पंचायत चुनाव का नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारम्भ की जाएगी। जिसके पूर्व नाम निर्देशन प्रपत्र सुधार के लिए 12 काउंटर बनाया गया है। जहां सक्षम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। इस क्रम में प्रायः देखा जाता है कि नामांकन कराने आए अभ्यर्थियों द्वारा त्रुटियुक्त, अपूर्ण नाम निर्देशन प्रपत्र उपलब्ध कराया जाता है। जिससे नाम निर्देशन समीक्षा के क्रम में अनावश्यक रूप से कठिनाई होती है। इसके लिए 18 अक्टूबर से शिक्षक सदन में लगे काउंटरों से अभ्यर्थी अपने भरे प्रपत्रों की जांच कराकर नामांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड ने 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक एनआर रसीद काटे गए। अब उन काउंटरों को बंद कर दिया गया। अब प्रखंड नाजीर सरफराज अहमद के पास अभ्यर्थियों के एनआर रसीद निरन्तर काटा जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा