राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि को गुरुवार के दिन हवन पूजन के उपरांत नवरात्र करने वाले भक्तों के घर देवी स्वरूप कन्या पूजन किया गया। नवरात्र में अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व दिया जाता है। इस दिन देवी स्वरूप कन्याओं का घर-घर श्रद्धा भक्ति के अनुसार पूजन किया जाता है। नवमी तिथि को भक्तों ने माँ सिद्धिदात्री की सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद कन्या पूजन किया। देवी स्वरूप कन्याओं को सबसे पहले घर आने का निमंत्रण दिया गया। जहाँ सबसे पहले कन्या के रूप में नौ देवियों का हाथ पैर धुलवाकर माथे पर चुंदरी, तिलक व बिंदु लगाकर पूजन किया गया। माता रानी का पसंदीदा हलवा,पूड़ी, खीर,चना का भोग लगाया गया। और उसके बाद आसान पर बैठाकर देवी रूपी कन्या को खाना खिलाया गया। इसके बाद उनको प्रसाद भी बांटा गया। अंत मे श्रद्धा भक्ति के अनुसार कन्याओं के बीच नारियल,फल,चूड़ी,बिंदी समेत दक्षिणा स्वरूप रुपये आदि उपहार भेंट किया गया। और उनसे आशीर्वाद लेकर आदर व सम्मान के साथ घर से विदा किया गया। नवरात के इस दिन देवियों के लिए विशेष तौर पर पूड़ी,हलवा,पुआ व खीर बनाया जाता है। कन्याओं के भोजन करवाने के उपरांत भक्त भोजन कर अपना व्रत खोलते है। नवरात्र में कन्या पूजन को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु भक्त कन्या पूजन करते है उनपर माता रानी की कृपा बनी रहती है और उनके परिवार में धन्य-धान में वृद्धि के साथ परिवार में सुख, शांति व समृद्धि का वरदान माता रानी देती है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन