राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड के रसूलपुर बाजार के प्रसिद्ध आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद ने कहा है कि उनका एक मात्र लक्ष्य अपने रसूलपुर पंचायत के गरीब व विकास से वंचितोंं के सपने पूरा करना है। उन्होंने रसूलपुर पंचायत के केदार परसा, लाकठ छपरा, धानाडीह, रसूलपुर में जनसंपर्क के दौरान कहा कि पिछले 20 वर्षों के पंचायती राज की सरकार में जनता के विकास के रूपयों की लूट खसोट ही हुई है।इसलिए जनता हमेशा परिवर्तन के मूड में अपना फैसला देती रही है। इस बार भी रसूलपुर की जनता पूरी तरह परिवर्तन का मूड बना चुकी है। वहीं व्यावसायी मिथिलेश की पत्नी व भावी मुखिया प्रत्याशी रीता देवी ने कहा कि सामाज सेवा करना हमारा व्यवसाय नहीं है, बल्कि हमारा धर्म है। रीता ने कहा कि रसूलपुर की जनता को अब कोई भरमा नहीं सकता। क्योंकि इस बार वह जागृत हो चुकी है।इस मौके पर साधु यादव, भिखारी गिरि, पन्नालाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुमन सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक दूबे, अधिवक्ता शशिभूषण त्रिपाठी ,जितेन्द्र हैहेयवंशी आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा