- नव दुर्गा की छोटी-छोटी कन्याओं की जीवंत झांकी की दिघवारा में हो रही प्रस्तुति
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दिघवारा/एकमा (सारण)। विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद ढोल-नगाड़े की ध्वनि के बीच भक्तिमय वातावरण में छपरा शहर के नगरपालिका चौक, गांधी चौक, गुदरी वह भगवान बाजार सहित दिघवारा, एकमा, रिविलगंज, मांझी, कोपा नगर पंचायत बाजारों के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा सहित अन्य सभी देवी-देवताओं के पट खुलते ही मां के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु भक्त उमड़ पड़े। वहीं लगभग सभी पंडालों में सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन के निर्देश का असर भी नजर आया। वहीं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह के बीच परिवार के साथ पंडालों में मां के बजाए दरबार में दर्शन किए। इसके साथ ही दुर्गा पूजा मेला का शुभारंभ हो गया। एकमा बाजार के दुर्गा स्थान में मां दुर्गा के दरबार के अलावा नया बाजार के कैलाश पुरी में शिव परिवार, ब्लॉक रोड में डाकघर के समीप शिव-पार्वती द्वार, स्टेशन परिसर में महाराज पूजा समिति, पुरानी बाजार के महावीर स्थान, मांझी रोड में काली स्थान के समीप, बस स्टैंड, परसागढ़ मोड़ के समीप, परसागढ़, रसूलपुर बाजार, राम-जानकी मंदिर नचाप, ताजपुर, महमदपुर सहित अन्य स्थानों के पूजा-पंडालों में भव्य साज-सज्जा के बीच माता दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की भव्यता आकर्षक का केन्द्र बनी हुई हैं। श्रद्धालुओं भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन, आरती व देवी जागरण के माध्यम से शक्ति स्वरूपा माता की उपासना व अराधना की जा रही है। उधर पुलिस प्रशासन, एकमा प्रखंड, अंचल व नगर पंचायत प्रशासन, बिजली आपूर्ति विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारी व कर्मी सजगता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में जुटे हैं। उधर तरैया, पानापुर, परसा, सोनपुर, आमी स्थित अम्बिका भवानी मंदिर सहित श्री महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति नकटी देवी रोड दिघवारा, दुर्गा पूजा समिति अंबेडकर चौक दिघवारा, दुर्गा पूजा समिति हेमतपुर पेट्रोल पंप दिघवारा, दुर्गा पूजा समिति आर्य मंडल क्लब राय पट्टी, दुर्गा पूजा समिति माल गोदाम, दुर्गा पूजा समिति सब्जी मंडी दिघवारा हनुमान मंदिर पूर्वी ढाला व धर्मशाला स्थित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती रही। वहीं दिघवारा नगर पंचायत में हनुमान मंदिर पूर्वी ढाला दिघवारा परिसर में बुधवार की शाम नव दुर्गा की छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गई। बताया गया कि यह आयोजन लगभग तीन दशक से दशहरे के मौके पर होते आ रहा है।जिसका उद्घाटन राजंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा की संस्थापक सचिव व समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मनोज सिंह, डॉ. एसके सिंह, कुमारी प्रभा, पप्पू सिंह, पत्रकार केके सिंह सेंगर, मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, कृष्णकांत सिंह, रविंद्र सिंह, विजय भूषण, सुरजीत सोनू, प्रियरंजन सिंह, उप प्राचार्य जॉर्ज सहित पूजा आयोजन समिति के सदस्य व क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद रहे।






More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन