राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है। यहां स्थित दुर्गा मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना का दौर जारी है। वहीं प्रतिदिन रात में देवी भजन व जागरण का आयोजन हो रहा है। गांव वासियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को क्षेत्र में काफी सराहनीय बताया जा रहा है। इस आयोजन में समाज के नवयुवकों सहित महिला-पुरुष बुजुर्गों का भी काफी सहयोग मिल रहा है। वहीं शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि की संध्या में बोहटा नदी के तट पर गांव के श्रद्धालुओं द्वारा दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुकेश कुमार सिंह, निरोज सिंह, पंकज सिंह, आलोक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, रिशू सिंह, आशुतोष रंजन, अरविंद कुमार सिंह, भोला सिंह, सोनू दुबे, अनंत सिंह, अतुल सिंह, आदित्य सिंह, शालू सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन