- दशहरा मेले में मिल रही “सुरक्षा का डोज”
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (अरविंद सिंह)। एकमा नगर पंचायत बाजार में रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के निकट स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु इस बार विशेष व्यवस्था करायी गई है। यहां मेले के दौरान मेले में आने वाले लोगों को सुरक्षा का डोज देने हेतु मंगलवार से विशेष कोविड रोधी टीकाकरण सह कोविड जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में बीडीओ डॉ सत्येंद्र पराशर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार, कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी, बीएचएम राजू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से यहां पूजा पंडाल में टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया हैं। इस टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। वहीं मेला घूमने आने वाले लोग टीकाकरण कराकर खुद सहित अपने परिवार तथा समाज के लोगों को सुरक्षित करने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। वहीं केयर इंडिया के डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के पंडाल में बनाये गये टीकाकरण केंद्र पर केयर इंडिया की टीम के द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। टीकाकर्मी दल व वैक्सीनेशन को छोड़कर सभी जिम्मेदारी केयर इंडिया की टीम को सौंपी गयी है। टीकाकरण केंद्र को सजाया-संवारा गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी