राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्थानीय शिव बाजार प्रगति नगर स्थित सनराइज इंस्टीट्यूट में विगत 6 सालों से ग्रुप डिस्कशन कर रहे दूरदराज आए हुए ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है। जिन्हें बड़े-बड़े कोचिंग में पढ़ने के लिए सक्षम नहीं है। ऐसे में कुछ सफल छात्रों और अपने अपने विषय के बेहतरीन छात्रों ने एक आपस में बैठकर पढ़ने की योजना बनाई और लंबे समय और दृढ़ निश्चय से नौकरी पाने की चेष्टा करने लगे और लगभग छपरा सारण तथा सिवान के कुछ क्षेत्रों से आए हुए 50 से अधिक सफल प्रतिभागियों ने नौकरी हासिल की। संस्था सनराइज़ जीनियस क्विज ग्रुप के संस्थापक शिक्षक धर्मनाथ कुमार पिंटू का मानना है कि यह एक ऐसी नि:शुल्क शिक्षा संस्थान है। जहां आर्थिक स्थिति से कमजोर प्रतियोगी भाग ले सकते हैं जिनके लिए किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना पड़ता और वह जब तक चाहे पढ़ सकते हैं। 8 अक्टूबर 2015 को इस शिक्षा संस्थान की नींव रखी गई थी जिसकी बीते दिनों छठवीं वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें कार्यक्रम आयोजक विकेश गोस्वामी तथा उनके सहभागी ने आए हुए सभी सफल छात्रों को सम्मानित किया। सफल छात्रों में टुन्ना सिंह, सूरज पाण्डेय, विकेश गोस्वामी, मुन्ना सिंह, कुंदन सिंह, मंटू कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार ठाकुर तथा हाल में लोको पायलट अर्जित करने वाले श्रीकांत सौरभ को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मिनर्वा कोचिंग के निदेशक मुकुंद प्रसाद, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, धर्मनाथ कुमार पिंटू, नेहा सिंह, प्रकाश कुमार, अली अहमद आदि मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन