65 करोड़ की लागत से कराये जाएंगे कटाव निरोधी कार्य- जिलाधिकारी
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला में विभिन्न तटबंधों की मरम्मति एवं कटाव निरोधी कार्य कराने की सहमति बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा विभागीय स्वीकृति के आलोक में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल सारण, छपरा को सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने के संबंध में त्वरित गति से कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला तीन तरफ से गंगा, गंडक एवं सरयु जैसी बड़ी नदियों से घिरे रहने के कारण एक बाढ़ प्रवण जिला है। यहाँ 12 प्रखण्डों के काई पंचायत बाढ़ से पूर्णतः अथवा आंषिक रूप से प्रभावित होते हैं। आक्राम्य तटबंधों के कारण बाढ़ के समय जिला प्रषासन के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो जाती है। पिछले वर्षों में जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं के साथ जिला के सभी अति आक्राम्य स्थलांे का निरीक्षण/भ्रमण कर इनकी मरम्मति, तटबंधों के सुदृढ़िकरण एवं कई जमींदारी बाँधों के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था जिसको लेकर विभाग के द्वारा सारण जिला के कुल 13 कटाव निरोधी कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
सोनपुर अंचल के सबलपुर-नजरमीरा के बीच 2.7 किमी की लम्बाई में कटाव निरोधी कार्य, सदर अंचल के रायपुर विन्दगाँवा पंचायत अन्तर्गत भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की जन्म स्थली/गाँव के बचाव संबंधी कटाव निरोधी कार्य तथा रिविलगंज के अजमेरीगंज एवं इनई जमीदारी बाँध की मरम्मति कार्य की स्वीकृति प्रमुख है। इसके अतिरिक्त बलिगाँव के पास का कटाव निरोधी कार्य, पृथ्वीपुर के पास नदी के किनारे का कटाव निरोधी कार्य, मथुरापुर के पास एवं आमी के पास कटाव निरोधी कार्य प्रमुख हैं।
लगभग 65 करोड़ की लागत से कराये जाने वाले कटाव निरोधी कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्यों को 15 मई 2020 तक पूर्ण करा लेने का निदेष कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल सारण, छपरा को दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा