आपदा से बचाव के लिए भवन निर्माण तकनीक में बदलाव जरूरी: डीएम
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा छपरा स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित अभियंताओं की चार दिवसीय भूकम्परोधी भवन निर्माण विषयक प्रशिक्षण सत्र का आज दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा पूरे बिहार प्रांत में भवन निर्माण तकनीक में बदलाव लाकर भवनों को भूकम्प एवं अन्य आपदारोधी बनाने के लिए सिविल अभियंताओं एवं राजमिस्त्रियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण तकनीक में बदलाव जरूरी है। बिहार भूकम्प की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पाँच में आता है, जहाँ भूकम्प आने की स्थिति में जान-माल की क्षति के साथ अन्य तबाही की संभावना रहती है। 1934 और 1988 की भूकम्प में बिहर इसका दुष्परिणाम देख चुका है। तब और आज में काफी परिवर्तन भी आया है। आबादी बढ़ी है, भवन की संख्या बढ़ी है और ऊची-ऊची इमारते बनी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अब समय की माँग है कि भवनों को भूकम्परोधी बनाया जाय तथा जो पूराने भवन हैं उसमे रेट्रोफिटिंग लगायी जाय। इसे हर व्यक्ति को समझना होगा। इसका प्रचार-प्रसार भी जरूरी है। आज से जिला स्तर पर अभियंताओं और सभी अंचलों में राजमिस्त्रियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है। उपस्थित सभी अभियंता को निदेश दिया कि प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें, कार्य की गम्भीरता को समझें और जब धरातल पर जाये तो कुछ करके दिखायें। जिला स्तर पर डीअरडीए सभागार में अभियंताओं को 26 फरवरी से 29 फरवरी तक कुल चार दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। वहीं सभी अंचलों में चयनित अनुभवी राजमिस्त्रियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण 26 फरवरी से 03 मार्च तक दिया जाएगा। जिसकी आज शुरूआत हुयी। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणर्थी को प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि आज की प्रशिक्षण में जो अभियंता अनुपस्थित रहे है उनसे स्पटीकरण किया जाये।
इस अवसर पर डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विभागीय जाँच-सह प्रभारी आपदा प्रबंधन शाखा भरत भूषण प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन प्रधिकरण से आये प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षार्थी अभियंता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा