पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में अवस्थित प्राचीन देवी स्थान के भवन के नव निर्माण को लेकर शुक्रवार को भूमी पूजन का आयोजन किया गया। भूमी पुजन में पुरोहित मिंटू तिवारी ने यजमान मुकेश सिंह की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कराया और ध्वजारोहण की विधि सम्पन्न करायी। मौके पर मंदिर नव निर्माण कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह,भीम सिंह, कुंदन सिंह,लालू सिंह, सन्नी सिंह,अजय सिंह,मनु सहनी, सुधीर तिवारी,विवेक सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। मंदिर नव निर्माण कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गांव में अवस्थित प्राचीन देवी स्थान का भवन जर्जर हो चुका है और आस पास का इलाका उचा हो गया है जिससे जल जमाव की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।जिसको लेकर ग्रामीणों की सहमति और आर्थिक सहायता से देवी मंदिर का भव्य नव निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए भूमी पुजन किया गया जल्द ही मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से सम्पन्न होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा