अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ सारण की जलालपुर इकाई का चुनाव शनिवार को अपराह्न मे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशनपुर मे संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष समरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए इकाई गठन में संजय पांडेय को अध्यक्ष चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष मनोज कुमार बने जबकि वरीय उपाध्यक्ष श्याम कुमार तिवारी, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, महासचिव उत्तम कुमार साह, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी परशुराम सिंह, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार पंडित, कार्यालय सचिव संजय कुमार सिंह, अंकेक्षक दिलीप राय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ज्योति कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद तथा संयोजक अनूप कुमार वर्मा चूने गए। चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन हुआ|मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला सचिव संजय कुमार राय सहित दर्जनों अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। प्रखंड के शिक्षकों ने गठित नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामना दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा