अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड मे 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे पंचायत निर्वाचन मे नामांकन को ले संलग्न कर्मियों की आवश्यक बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने की। उन्होने निर्वाचन निर्देशन व हेल्प डेस्क मे लगे सभी कर्मियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। नामांकन के दौरान विभिन्न कागजातों को किस तरह जांच करना है उसका डेमो कराया। उन्होंने कहा कि लगाए जाने वाले 12 टेबुलों के सभी कर्मी अपने कार्य व कर्तव्य को समझें तथा 18 अक्टूबर को निर्धारित होने वाले अपने- अपने टेबल को जान ले तथा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे” चुनाव नामांकन’ को सफल बनाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं होगी। महत्वपूर्ण बैठक मे अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का भी उन्होने निर्देश दिया। मौके पर एआरओ नीरज कुमार, एआरओ वसुन्धरा रानी, प्र0 अ0 उमेश कुमार सिंह अखिलेश्वर पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत दूबे, इंसाफ अली कामेश्वर सिंह, एआरओ अशोक पासवान, एआरओ राजेन्द्र राम, संजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार, मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, राजकुमार मांझी, शिव कुमार पंडित, मनोज कुमार, धर्मनाथ सिंह, उमेश प्रसाद, दिलीप कुमार यादव, सोनु कुमार, संजीव चौधरी, सीमा कुमारी सहित दर्जनों अन्य कर्मी थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी