अंग्रेजों द्वारा निर्मित स्लूइस गेट व पूल को बनाने की ग्रामीणों ने की मांग
मांझी(सारण)। प्रखंड के मरहां पंचायत के अंतर्गत नटवर पशुराम और नटवर गोपी के बीच सोंधी नदी पर बने झगरुआ बांध की स्थिति अच्छी नही है। वहीं इस बांध पर अंग्रेजों के जमाने का बना स्लुईस गेट आज भी जर्जर स्थिति में है। जो पानी बढ़ने की स्थिति में दबाव झेलने की स्थिति में नही है। यहां हर वर्ष नदी में जल का दबाव बढ़ने पर बांध टूट जाता है और जर्जर स्लूइस गेट के ईंट खिसक कर पानी के साथ बहते जाते है। यह गेट काफी खोंखला हो चुका है। जिससे हजारों एकड़ क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन जाती है और करीब आधा दर्जन गांवों की आबादी प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा हर साल पुल की मरम्मती कराने की बात की जाती मगर जैसे ही बाढ़ की स्थिति समाप्त होती है। सब कुछ ठंढे बस्ते डाल दिया जाता है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से स्लूइस गेट एवं पूल के निर्माण कराने की मांग की है। उधर मुखिया परमहंस साह गोंड ने बताया कि स्लुइस गेट की वर्तमान स्थिति से मांझी सीओ को अवगत करा दिया गया है। मगर अभी तक मरम्मती के लिए कोई कदम नही उठाये गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा