गया: गया जिले में शनिवार को कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और तीन साल का मासूम बच्चा शामिल है। ये हादसा इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर हुआ। घायलों को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग झारखंड के रामगढ़ से लड़की देखने का रस्म पूरा करके गांव लौट रहे थे। बताया गया है कि गया के बांके बाजार ढ़ोंगीला गांव के विनय सिंह अपने साले के लिए परिवार समेत रामगढ़ लड़की देखने के लिए गए थे। विनय सिंह का साला एयर फोर्स में कार्यरत है। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा गया।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं