सड़क दुर्घटना में वृद्ध की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
अमनौर(सारण)। अमनौर-तरैया मुख्य पथ अवस्थित धर्मपुरजाफर अमनौर जान गांव के पास सड़क दुर्घटना से एक अधेड़ की मौत हो गई।मृतक अमनौर जान निवासी नथुनी राय के 75 वर्षीय पुत्र सुकन राय बताए जाते है। घटना शनिवार की सुबह की है। चाय पीकर वृद्ध सड़क के किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान अमनौर की तरफ से तरैया की ओर जा रही पिककप गाड़ी ने सामने से ठोकर मारा। ठोकर लगने से वृद्ध कुछ दूरी पर जा गिरे। जिससे बुरी तरह घायल हो गए। घटना को देख आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहूंच, जहां ग्रामीणों को आते देख चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उठाकर पीएचसी लाया, जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के गांव के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गए। सड़क दुर्घटना में वृद्ध के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि तीन वर्ष पूर्व मृतक की एक पोती का भी सुबह में सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई थी। घटना को सुनते ही राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय पहुँचकर परिजनों को सान्त्वना दिया। थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने कहा कि परिजनों द्वारा शव को पोस्मार्टम कराने से इनकार कर दिया गया।अज्ञात पिककप द्वारा वृद्ध की मौत सड़क दुर्घटना से हो गई है। अगर परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत मिलती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा