पुरानी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्षों के 10 घायल, एक गंभीर रेफर
एकमा(सारण)। रसूरलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर लाडी-डंडों से हुई जमकर मारपीट की वारदात में दोनों पक्षों के मिलाकर कुल 10 लोग घायल हो गए। वहीं गंभीर रुप से घायल भरत महतो को बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। बताया गया है कि वारदात में एक पक्ष के दरवाजे पर खड़े वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। घायलों में रसूलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव निवासी एक पक्ष के अरविंद कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, गोलू कुमार सिंह, पप्पू सिंह वहीं दूसरे पक्ष के भरत महतो, विकास कुमार महतो, मिथुन कुमार महतो, राजू महतो व विनोद महतो शामिल हैं। जिनका उपचार नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में किया गया। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी