डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने पर कम्युनिस्टों ने किया प्रदर्शन, पीएम व पेट्रोलियम मंत्री का किया पूतला दहन
अमनौर(सारण)। अंचल के वाम दों ने शनिवार को कटसा चौक पर भाकपा अंचल सचिव अवधेश कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजन किया। जिसमें देश में डीजल- पेट्रोल में अपार वृद्धि के खिलाफ सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पुतला का दहन भी किया गया। इस इस मौके पर भाकपा अंचल सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मजदूर को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और किसान को सही उत्पादन का दाम नहीं मिल पा रहा है। सभी आर्थिक तंगी से मर रहे हैं और सरकार धीरे-धीरे रेलवे सहित सारे विभाग को निजी करण करते जा रही है। जिससे आने वाले समय में और बेरोजगारी का आलम बढ़ेगा। जनता एक तरफ लॉकडाउन के चलते मर रही हैं, काम नहीं मिल रहा है। इसी मे सरकार डीजल मैं बेतहाशा बढ़ोतरी करके आम लोगों पर बोझ लाद रही है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बहुत कम है। प्रदर्शन में अवधेश कुमार सहित सरपंच रामप्रवेश ठाकुर भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कामरेड बिजेंदर मिश्रा पैगामित्रसेन सरपंच बिजेंद्र राय पशुपति सिंह, जुम्मादीन, संतोष सिंह नसीम, मु. हकीम, उमा साह, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी