कोरोना महामारी को देखते हुए बीएड 2019-21 के प्रथम सत्र की परीक्षा लिए बिना द्वितीय सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों ने दिया जेपीयू के कुलपति एवं सारण जिलाधिकारी को दिया आवेदन
छपरा (सारण)। : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाली बीएड सत्र 2019-21 प्रथम वर्ष की परीक्षा को स्थगित करते हुए द्वितीय वर्ष में प्रमोट करने के लिए बीएड कर रहे छात्रों ने शनिवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सारण जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि हर दिन कोरोना संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हो रहा है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की तमाम परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है या छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। इसी बीच जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रथम सत्र 2019-21 के परीक्षा की तिथि 3 जुलाई से निर्धारित की गई है। जिसमें छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा इस कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा लेना उचित नहीं है। छात्रों एवं उनके अभिभावकों में परीक्षा के चलते संक्रमण होने का एवं अपने स्वास्थ्य का चिंता बहुत बढ़ गया है । बहुत सारे क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित है जिसमें छात्रों को आने जाने में भी परेशानी होगी। उन्होंने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी छात्र हित को ध्यान में रखकर परीक्षा को आयोजित नहीं करने का आदेश दिया है। आवेदन देने वालों में चंदन प्रिंस कुमार विशाल कुमार पटेल नितेश कुमार रोहित कुमार सरोज कुमार एवं अन्य शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण