- भारत स्काउट और गाइड सारण क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के तरह चलाया स्वच्छता अभियान
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय के क्लीन इंडिया प्रॉजेक्ट के तहत शहर को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाना है. जिसको लेकर स्काउट गाइड के द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा रविवार को छपरा के सबसे बेहतरीन सार्वजनिक स्थल शिशु पार्क में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया है। उनके द्वारा अपनी देख रेख में इस स्वच्छता अभियान को चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह ने किया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 40 स्काउट और 10 गाइड शामिल हुए।
इस अभियान को संबोधित करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी स्मारक स्थल, नदी, तालाब, स्कूल, कॉलेज, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जाना है। इस अभियान की कड़ी में शहर के शिशु पार्क में स्वछता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि,सारण अकेडमी के शिक्षक अरविंद शर्मा, युवा समाज सेवी संजीव चौधरी सहित अन्य स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा