- इस दौरान असामाजिक तत्वों की पहचान कर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई
- मतदाताओं से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए सारण एसपी ने की गयी अपील
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के चतुर्थ चरण में दिनांक 20 अक्टूबर को मशरख तथा पानापुर प्रखण्ड अन्तर्गत मशरख थाना एवं पानापुर थानान्तर्गत मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों/ अवैध आग्नेयास्त्र धारको, मिनीगन फैक्ट्री, देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई के मद्देनजर श्री संतोष कुमार, भा० पु० से० पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में श्री इन्द्रजीत बैठा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मढौरा सारण, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सारण के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) सारण, प्रभारी ALTF सारण, अंचल पुलिस निरीक्षक मशरख/ एकमा, थानाध्यक्ष मशरख/ पानापुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से दिनांक 17 अक्टूबर को एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया।
मशरख प्रखड के चाँद कुदरिया, कर्ण कुदरिया , डुमरसन, अरना, बंगरा, कवलपुरा, बहरौल, दुरगौली, जजौली, खजुरी, नवादा, सोनौली , गंगौली पंचायत एवं पानापुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत भगवानपुर, कोंघ भगवानपुर, शनिचरी बाजार मौर्या, क्वाटर बाजार, बांघ , बसइया , धेनुकी पंचायत के गाँवों में संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशीयों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों/ बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जो मतदान/ मतगणना के दौरान विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते थे निरोधात्मक कार्रवाई की गयी तथा लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई। आम मतदाताओं से अपील है कि निप्पक्ष , निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले। कोविड- 19 को देखतें हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे ।किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है। किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं०- 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन