राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव में पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नवयुवक समिति के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई। सुरेश मिश्रा ने बताया कि मेला आयोजन को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा तथा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर समिति द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जई छपरा गांव में लगने वाला लगभग 50 वर्ष पुराना मेला है। जो हर साल नवरात्र पूजा के बाद आने वाले पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होता है। आयोजित मेले में अभी तक क्षेत्रीय कलाकारों सहित भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के चलते पिछले 2 सालों से कोई यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है। वहीं मेला को लेकर भव्य महावीर जी की मूर्ति बनाने में छपरा से आए हुए मूर्तिकार जुटे हुए हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी