राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर नहर के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी कर रहे एक चौकीदार के साथ गाली गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में भागवतपुर गांव निवासी चौकीदार उपेंद्र कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि पीएनबी बैंक मुरलीपुर में अन्य चौकीदारों के साथ ड्यूटी पर कार्य कर रहा था उसी समय मुरलीपुर निवासी पारस साह नशे की हालत में आये और गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किये तो इसी पर मेरे वर्दी पकड़ कर लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट करने लगे। तब तक उपस्थित दो अन्य चौकीदार आये और मुझे बचाये। उसके बाद ईंट-पत्थर चलाकर मारने लगा। सूचना पर गश्ती दल आयी और शराबी को उठाकर ले गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी