- परसागढ़, चैनवा, बरेजा व महमदपुर डाक घरों में एसडीआई ने किया उद्घाटन
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सोमवार को डाक विभाग के एकमा अनुमंडल क्षेत्र के तीन सीबीएस शाखा में तब्दील परसागढ़, चैनवा व बरेजा डाक घरों का उद्घाटन फीता काटकर अनुमंडल डाक निरीक्षक एकमा, मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वहीं एक दिन पहले मांझी प्रखंड के महमदपुर में सीबीएस शाखा डाक घर का लोकार्पण एसडीआई श्री सिंह द्वारा किया गया है। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि एकमा अनुमंडल के अब सभी डाकघर कार्यालय सीबीएस हो गए हैं। जिससे आम जनता को डाक घर की बैंकिंग की सारी सुविधाओं का लाभ सुदूर ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध हो जाएगा। जिसके माध्यम से सरकार की सभी डीबीटी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता को मिलना शुरू हो गया है। आईपीपीबी के माध्यम से अब इन सुदूर क्षेत्रों में घर घर जा कर डीबीटी योजनाओं का लाभ एवं सभी बैंको से निकासी एईपीएस के माध्यम से आपका बैंक आपके द्वार कर्यक्रम के तहत होना शुरु हो गया है। इस मौके पर चैनवा उप डाक घर में उमेश चौधरी, संतोष कुमार, मनोज कुमार सिंह, बरेजा उप डाक घर में अशोक कुमार सिंह, दुलारचन्द बैठा एवं परसागढ उप डाक घर में उप डाक पाल श्याम बहादुर बैठा, विरेन्द्र कुमार यादव इत्यादि उपस्थिति रहे। इनके अलावा देवेन्द्र कुमार ओझा, राधेश्याम मिश्रा, राजीव सिंह मन्टू आदि मौजूद थे। उधर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा नेता चैतेंद्रनाथ सिंह, मांझी पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय, भाजपा नेता बंटी ओझा, एकमा नगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू आदि ने चार डाक घरों सहित एकमा अनुमंडल के सभी शाखाओं को सीबीएस में तब्दील होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इससे लिए बधाई दी है। विदित हो कि इसके एक दिन पहले मांझी प्रखंड के महमदपुर डाक घर भी सीबीएस किया जा चुका है। प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पिछले दो माह के अनवरत कड़ी मेहनत के फलस्वरूप सारण प्रमंडल छपरा के सभी डाक घरों को सीबीएस किया जाना है। एकमा अनुमंडल छपरा के सभी डाक घरों के सीबीएस होने से आम लोगों में काफ़ी प्रसन्नता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा