राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दाउदपुर (सारण)। सारण के पंचायत प्रतिनिधि आसन्न निकाय चुनाव में पूरी तरह सजग व सचेष्ट हैं। इस बार वे किसी के झांसे में आने वाले नही हैं। यह बातें सारण प्राधिकार के प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने मांझी के नसीरा तथा बलेसरा आदि पंचायतों में आयोजित सम्मान समारोहों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सारण के पंचायत प्रतिनिधियों को छला और बरगलाया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने जिसे अपना नेता चुना उन लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं के निदान का न तो प्रयास किया और न ही कभी उनकी सुधि ली। उन्होंने दावा किया कि सारण के पंचायत प्रतिनिधि अपने निर्वाचित नेता को पहचानते तक नहीं। यही वजह है कि मतदाताओं ने प्राधिकार में दुबारा किसी को प्रतिनिधित्व का मौका तक नहीं दिया। अपने सम्बोधन में सुधांशु रंजन ने पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन वृद्धि, पेंशन का निर्धारण तथा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। उन्होंने दावा किया कि सारण में परिवर्तन की आंधी चल रही है। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने जिला परिषद मांझी भाग 3 के विजेता फूल सिंह तथा नसीरा व बलेसरा पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया पति उदय शंकर राम, चंद्रभूषण पाण्डेय, प्रभु पाण्डेय, विनोद मांझी, अनिल राय, खलील मियाँ तथा बलेसरा पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि गौतम प्रसाद सिंह, मनबोधन पर्वत, सत्य नारायण प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद, कमलदेव राम, उमाशंकर यादव, योगेन्द्र सिंह, मोहम्मद अली, पप्पू कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद, देव नारायण प्रसाद, अर्जुन राम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा