पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान अजीबोगरीब कारनामे सुनने और देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसे ही मुखिया प्रत्याशी बिना नामांकन दाखिल किए चुनाव मैदान में अपनी जीत को लेकर जोर शोर से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सबसे आश्चर्य व दिलचस्प बात यह है कि वे जिस चुनाव चिन्ह को लेकर चुनावी समर में उतरे हैं, वह चुनाव चिन्ह एक अन्य नामांकित मुखिया प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित किया गया है। मामला इसुआपुर प्रखंड की सहवां पंचायत का है। जहां से मुखिया पद से रोहित कुमार बिना नामांकन दाखिल किए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । वे पंचायत से मुखिया पद के लिए ईवीएम के क्रम संख्या 02 पर ढ़ोलक छाप से बैनर, पोस्टर,टी-शर्ट छपवा कर तथा ऑडियो वीडियो कैसेट बनवाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा सहवां पंचायत से नामांकन दाखिल किए अमरजीत कुमार को वास्तविक प्रत्याशी बनाया गया है। जिन्हें ईवीएम के बटन संख्या 02 पर ढ़ोलक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। अब एक ही चुनाव चिन्ह से दो-दो प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार-प्रसार करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इससे संबंधित लिखित शिकायत उसी पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ रहे मालिक चंद महतो ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को दी है। जिसमें रोहित कुमार को फर्जी प्रत्याशी बताकर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार का कहना है कि उन्हें इसकी लिखित शिकायत मिली है। जिसकी प्रति इसुआपुर थानाध्यक्ष को दी गई है। जिसकी जांच कर मॉडल कोड आफ कंडक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं जिला निर्वाची पदाधिकारी से मार्ग निर्देशन भी मांगा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा