- राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी दिए निर्देश
- ऑगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूची के आधार पर किया जाएगा वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोविड-19 संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से मिटाने एवं शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग सजग और संकल्पित है। जिसे हर हाल में सुनिश्चित करने को लेकर किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों का विभाग द्वारा सर्वे कराया जाएगा। ताकि किसी भी स्थिति-परिस्थिति में एक भी लोग वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो। वहीं, सर्वे अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वे करने वाली टीम को सर्व के उपरांत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
दो सौ रुपये प्रति वार्ड मिलेगी प्रोत्साहन राशि:
जारी पत्र में बताया गया है कि किसी भी कारणवश अबतक कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को सर्वे करने वाली टीम को प्रोत्साहन राशि देने निर्गत कराया जायेगा। सर्वे कार्य में शामिल कर्मियों को सर्व के उपरांत दो सौ रुपये प्रति वार्ड के हिसाब प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सर्वे कार्य की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र की ऑगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया है, जो घर-घर जाकर वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे करेंगी। साथ ही इस कार्य की मानिटरिंग संबंधित बीसीएम एवं आशा फेसीलीटेटर को करने की जिम्मेदारी दी गई है।
मतदाता सूची के अनुसार होगा तीन दिवसीय सर्वे :
वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का मतदाता सूची के अनुसार सर्वे होगा। यह कार्य 18 से 20 अक्टूबर तक यानी तीन दिनों तक होगा। इसी निर्धारित समयावधि के अंदर सर्वे का कार्य पूरा किया जाना है। इस दौरान सर्वे टीम को वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची भी तैयार करनी है एवं सर्वे के पश्चात वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि सभी वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित और शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हो सके।
नोडल सुपरवाइजर करेंगे अनुश्रवण:
सूक्ष्म कार्ययोजना के लिये प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत के अनुसार वार्ड वाइज सर्वेयर (आशा एवं आगनवाडी) एवं एक नोडल सुपरवाईजर का चयन किया जायेगा। जो एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर होंगी । इनके द्वारा सर्वे का अनुश्रवण एवं डाटा संकलन कर प्रतिदिन बीसीएम एवं बीएचएम को उपलब्ध कराया जाएगा।
मोबाइल एप पर संग्रहित होगा डाटा:
सर्वे से संबंधित प्रतिदिन प्रखण्ड स्तर पर गतिविधि को मोबाइल एप पर संग्रहित किया जायेगा। जिसके आधार पर कोविड 19 टीकाकरण हेतु सत्र के निर्धारण हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जाएगी। तदोपरांत सूक्ष्म कार्ययोजनानुसार 22 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 का विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुए सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आच्छादन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा। आशा, आंगनबाड़ी सेविका, आशा फैसिलिटेटर, बीसीएम, जीविका आदि को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमें सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों यथा डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ का अनिवार्य रूप से सहयोग लिया जायेगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन