संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। हेल्प डेस्क काउंटर पर योगदान नहीं देने वाले 16 कर्मियों से बीडीओ ने कारण पृच्छा की है। इनमें सबसे अधिक संख्या शिक्षकों की है।उचित जवाब नहीं दिए जाने पर कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि प्रत्यशियों की सहायता के लिए शिक्षक सदन में 12 हेल्प डेस्क काउंटर सोमवार से शुरू किया गया। सभी काउंटर पर चार दर्जन सक्षम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।जिनमें प्रथम दिन 16 कर्मी बगैर सूचना अनुपस्थित हो गए। हालांकी सभी हेल्प डेस्क काउंटर को चलाया गया। प्रथम दिन लगभग दो सौ प्रत्यशियों ने नाम निर्देशन प्रपत्र की जांच करवाए। हेल्प डेस्क काउंटर पर तैनात विशेषज्ञ से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नामांकन के पूर्व नाम निर्देशन प्रपत्र को भड़ने में आ रही त्रुटियों की सुधार की जानकारी ले सकेंगे। बीडीओ ने बताया कि बनियापुर में नामांकन की प्रक्रिया अगामी 21 अक्टूबर से प्रारंभ होना है


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन