- बिना अनुमति प्रत्याशी कर रहे हैं सभा और निकाल रहे है बाइक रैली
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड में पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर शोर पर है। जिसको लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य चल रहा है। इधर प्रत्याशी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है और क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं तथा उन्हें अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रत्याशियों के बीच इतनी प्रतिस्पर्धा है कि कई प्रत्याशी बिना अनुमति के ही वाहनों से प्रचार प्रसार तथा एक वाहन की अनुमति मिली है और तीन से चार वाहनों से प्रचार प्रसार रहे हैं। तथा बिना अनुमति के ही प्रत्याशी जनसभा कर रहे हैं और बाइक रैली निकाल रहे हैं। कारण यह है कि इन सभी गतिविधियों की देखभाल करने वाले अधिकारी सही से निगरानी नहीं कर पा रहे हैं। जिसका फायदा प्रत्याशी खुब उठा रहे है और बेधड़क तीन-चार वाहनों से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हालांकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी एक दूसरे की शिकायत पदाधिकारियों के समक्ष भी कर रहे है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण सबकी बल्ले-बल्ले है। इस सम्बंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तरैया कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सभी पद के प्रत्याशियों को निर्वाचन अभिकर्ता व अभ्यर्थी पहचान पत्र बनवाने के लिए काउंटर बनाया गया है। जहां निवार्चन अभिकर्ता व अभ्यर्थी पहचान पत्र प्रपत्र को भर कर प्रत्याशी कार्यालय में जमा कर रहे हैं। वही वाहन अनुमति प्रपत्र प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लिए जा रहे है। जिसमें मुखिया, बीडीसी व सरपंच पद के लिए दो बाइक या एक छोटी कार की अनुमति दिया जा रहा है। तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय से लेना है। अगर बिना अनुमति वाहनों तथा दो बाइक या एक छोटी वाहन से अधिक वाहनों से प्रचार प्रसार करते है और अगर इस तरह की शिकायतें मिलती है तो जांच कर निश्चित रूप से दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा