- नामांकन के दूसरे दिन देख सकेंगे अभ्यर्थी
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 24 नवंबर को होना है।जिसके लिए बीडीओ शांतिपूर्ण निष्पक्ष, भयमुक्त कराने के लिए कृतसंकल्पित है।जिसके लिए सभी कोषांगों के गठन के साथ सेक्टरों पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति भी कर ली गयी है। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एक एक बूथ क्षेत्र का ब्यौरा तैयार कर रहे है। कोई उपद्रवी, अफवाह फैलाने वाला, मतदाताओं को डराने धमकाने वाला मतदान प्रभावित करने वालों को चिन्हित कर करवाई होगी।सोसल साईट पर विषेष नजर रहेगी।उन्होंने बताया कि प्रखंड के 25 पंचायतो में 362 मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमे 10 उप मतदान केंद्र है। जिसमें एक मॉडल बूथ शामिल है। बीडीओ ने बताया कि 21 अक्टूबर से प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थियों के निर्देशित करते कहा कि नाम निर्देशन प्रपत्र पर किसी प्रकार का कटिंग, ह्वाइटनर का प्रयोग कतई न करेंगे। त्रुटि से बचेंगे, नामांकन के पूर्व त्रुटि का सुधार कराकर ही नामांकन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अभिकर्ता पहचान पत्र, प्रपत्र 10 व्यव लेखा प्रपत्र, सहित प्रपत्र 29, 30 व प्रपत्र 13 अभ्यर्थी को बाद में जमा करना होता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र सबको बार ऑनलाइन रहेगा नामांकन के दूसरे दिन अभ्यर्थी अपना नामांकन नेट से देख सकेंगे। साथ ही नामांकन में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अविलम्ब निर्वाची पदाधिकारी को सूचित करेंगे। ताकि तत्क्षण नमांकन पत्र में सुधार हो जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष शांतिपूर्ण, भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा