- इस्लाम दुनिया में अमन शांति का देता है पैगाम: मौलाना शम्सुल होदा
- गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ भव्य मोहम्मदिया जुलूस निकली
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। इस्लाम अमन शांति का प्रेम व आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। यह बातें इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर रजा मस्जिद पैगम्बरपुर में ईद मिलादुन्नबी के जल्शे को संबोधित करते कह। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने हजरत मोहम्मद साहब को पूरे मानवता के लिए रॉल मॉडल बनाकर दुनिया मे भेजा है। इस मौके पर मौलाना सिबली ओरुज अहमद ने कहा कि दुनिया में अमन शांति के लिए मोहम्मद (स) के नक्शे कदम पर चलना होगा।पैग़म्बरे इस्लाम ने अहिंसा, शांति, सद्भाव और हक के रास्ते पर चलने का संदेश दिया है। जहाँ हाफिज नेमत कादरी हफीज हसनैन रजा मौलाना सहाबुद्दीन अतहर, मौलाना रजबुल कदृ आदि ने अपने यहां जल्शे को संबोधित किया। मौके पूरे प्रखंड में अमन शांति के साथ सभी मूस्लिम मुहल्लों में रात्रि में ईद मिलाउन्नबी के जल्शे आयोजित की गई। वहीं मंगलवार की सुबह नात खानी, नारे लगाते हाथी, घोड़े, गाजे बाजे के साथ जल्शे मोहम्मदिया निकाली गयी। जहां पैगम्बरपुर, मिसकारी टोला, कन्हौली संग्राम, बनियापुर, प्यारेपुर, अहारा पर, नेमत टोला हरपुर, कराह सतुआ, सरेया, धनगरहाँ, पिपरपाती, धोबवल सहित सभी मुस्लिम बहुल गांवो में मौके पर हर्षोउल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में लोग शामिल थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा