राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ डॉ. सत्येन्द्र पराशर की अध्यक्षता में चुनाव कर्मचारियों की एक समीक्षा बैठक नगर पंचायत एकमा बाजार के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नामांकन की तैयारी की समीक्षा की गई। बीडीओ डॉ पराशर ने कहा कि एकमा प्रखंड में 23 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान बीडीओ ने चुनाव कर्मचारियों से ईमानदारी व निष्ठा से स्वच्छ और निष्पक्ष ढ़ंग से चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिए तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी पद के उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। इसके लिए हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रतिनियुक्त कर्मचारी सजग व तत्पर रहेंगे। बैठक सीओ कुमारी सुषमा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती के अलावा चुनाव कार्य से जुड़े दीपक कुमार, सुजीत कुमार, योगेश सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, छविनाथ मांझी आदि अन्य कर्मचारी शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी