संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर( सारण)। गत सोमवार से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लगातार बारिस और तेज हवा की वजह से धान की तैयार फसल बरबाद हो रही है।अजय कुमार,अमित सिंह, जमादार महतों,कृष्ण भगत,रामेश्वर यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हथिया नक्षत्र में मूसलाधार बारिश होने से खेतों में पूर्व से ही जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी।येन-केन प्राकरेण धान की तैयार फसल की कटाई कर ऊँचे व सूखे स्थान पर एकत्रित किया जा रहा था।तबतक मॉनसून रिटर्न की बारिस ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।जहाँ एक तरफ तीन दिनों से हो रही बारिस की वजह से खेतों में पुनः जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है।वही तेज हवा की वजह से धान की खड़ी फसल पानी में गिर गया है।जिस वजह से उसकी कटाई करना मुश्किल हो गया है।वही जिन किसानों ने दो-चार दिन पूर्व धान की कटाई की थी।उनकी भी फसल भींगने की वजह से खराब होने लगी है।किसान भाइयों ने बताया की काफी उम्मीद के साथ ससमय धान की रोपाई की गई थी कि अच्छी पैदावार होने पर कर्ज की अदायगी के साथ-साथ अन्य कार्यो के लिये सहारा मिलेगा।मगर मौसम की मार के आगे सारी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।इधर सब्जी उत्पादक किसान भी बारिस की वजह से परेशान दिख रहे है।खेतों में जलजमाव की वजह से गोभी,टमाटर एवं अन्य सब्जियों के फसल खराब होने की बात बताई जा रही है।किसानों ने बताया कि फसल क्षति के आकलन को लेकर अबतक कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा किसी तरह का आकलन नही किया गया है।हालांकि मौसम विज्ञानी के अनुसार गुरुवार से मौसम साफ होने का अनुमान लगाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा