संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर( सारण)। प्रखंड के 25 पंचायतों के 789 पदों के लिये गुरुवार से मुख्यालय परिसर में बनाये गए अलग-अलग काउंटरों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये कुल 14 काउंटरो का निर्माण किया गया है। जहाँ मुखिया प्रत्याशी के लिये 02,बीडीसी के लिये 01,सरपंच के लिये 01,वार्ड के लिये 08 और पंच के लिये 02 काउंटरों पर नामांकन होगा।सभी काउंटरों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावे 08-08 कर्मियों को लगाया गया है। वही भीड़-भाड़ को नियंत्रण करने के लिये प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बल मौजूद रहेगी। प्रखंड कार्यालय परिसर में सिर्फ उम्मीदवार और उनके प्रस्ताव को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। नामंकन की प्रक्रिया 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी।मालूम हो कि बनियापुर प्रखंड मुख्यालय में मुखिया के 25,सरपंच के 25,बीडीसी के 35,वार्ड के 352 और पंच के 352 पद के लिये नामांकन होनी है। जिसके के लिये 21-27 अक्टूबर तक कि तिथि निर्धारित की गई है। जबकि आठवें चरण के तहत 24 नवम्बर को मतदान होनी है। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया।साथ ही सभी कर्मियों को निर्धारित समय से अपने- अपने निहित स्थान पर उपस्थित रहने की बात कही गई। कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के बिरुद्ध विधि सम्मत करवाई करने की भी बात बताई गई। निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में बुधवार को नामांकन का डेमो भी कराया गया।इधर प्रत्याशीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू डोर भ्रमण कर लोगों को नामांकन में शामिल होने के लिये आमंत्रण पत्र देने में लगे है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नामांकन कार्यक्रम में शामिल कराया जा सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी