राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सातवें चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के पहले दिन प्रत्याशियों का नामांकन के लिए काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ा। मुखिया पद के लिए 27 समेत 341 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सबसे पहले वर्तमान कादीपुर पंचायत के मुखिया इन्दु देवी , धुपनगर धोबवल पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व तुजारपुर के मुखिया उषा देवी ने नामांकन किया। वही कादीपुर से मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी, इन्दु, मान्ती देवी, धुपनगर धोबवल पंचायत में प्रदीप कुमार सिंह, मंटू राय, अर्जुन मांझी, अंकेश सिंह, खैरा पंचायत से गिरजा देवी, तुजारपुर पंचायत उषा देवी, नगरा पंचायत रामावती देवी, शशिबाला सिंह, ऋतु पांडेय, आयुसी देवी समेत मुखिया पद से 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। वही बीडीसी पद से कादीपुर पंचायत से मीना देवी, नगरा से झुनकुन राम, खैरा से जनक सिंह, धुपनगर धोबवल पंचायत से बेबी देवी समेत 13 महिला समेत 25 बीडीसी पद के लिए पर्चा दाखिल किया। वही सरपंच के लिए कादीपुर पंचायत से जयप्रकाश मिश्रा, नगरा से सलमा आगा, उर्मिला देवी, अफौर से अम्बिका महतो, साबित देवी, खैरा से मंजू देवी, धनेहर देवी, कोरेया कृष्णा देवी, तुजारपुर नबी हुसैन, भीष्म राय, मो मजरुल, राजेश कुमार शर्मा, तकिया से मो नैमुल्ला सिद्दीकी, नसीम आलम, जयपाल राय, उपेंद्र राय, रामबाबू सिंह समेत 17 सरपंच प्रत्याशियों ने नामांकन किया।वहीं बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि मुखिया से 27, बीडीसी 25, सरपंच से 17, पंच से 65 तथा वार्ड से 207 समेत दस पंचायतों में 341 प्रत्याशियों ने पहले दिन नामांकन किया।
वहीं जलालपुर प्रखंड के 14 पंचायतों में चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन मुखिया, सरपंच, बीडीसी,वार्ड सदस्य तथा पंच के 253 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। किशुनपुर पंचायत से पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह की पत्नी रामावती देवी ने गर्मजोशी के साथ नामांकन किया।अशोकनगर-चौखड़ा पंचायत से निवर्तमान मुखिया अमीत कुमार सिंह, भटकेसरी पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रमोद कुमार सिंह ने नामांकन किया।कुमना में मुखिया पद के लिए अजय कुमार सिंह सहित दो, भटकेसरी में 5 उम्मीदवार, नवादा में अशोक कुमार सिंह सहित पांच, देवरिया में राजू कुमार साह, अनवल में नूर जहां बीबी सहित 3, सम्हौता में सरोज देवी, विशुनपुरा में अनिता देवी सहित दो,माधोपुर में सुशील कुमार सिंह तथा आमीर हमजा,रामपुर-नूरनगर में ओमप्रकाश राम तथा अरविंद पासवान तथा शंकरडीह में लालती कुंवर तथा पूजा सिंह सहित 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा