अंबेडकर-रविदास संघ ने बैठक कर सदर प्रखंड में संगठन का किया विस्तार, विस चुनाव में राजनीतिक भागीदारी को ले हुई चर्चा
छपरा(सारण)। जिले में अंबेडकर रविदास महासंघ द्वारा संगठन का विस्तार करने को लेकर चलो गांव की ओर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक अंबेडकरवादियों को संगठन से जोड़ा जा सके तथा सामाजिक समरसता एवं अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोगों के विकास को लेकर आवाज बुलंद किया जा सके। इसको लेकर शनिवार को सदर प्रखंड के सिधवलिया गांव में संघ के महासचिव रामलाल राम की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति-जन जाति समुदाय के लाेगों का राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एससी-एसटी समाज के लोग शिक्षित, संगठित होकर संघर्ष करें, तब ही समुचित विकास संभव हो पायेगा। उन्होंने गांव के शिक्षित एवं संघर्षशील लोगों को महासंघ से जुड़कर समाज के विकास के लिए संघर्ष करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि महासंघ समाज के हर दुख-सुख में सहभागी बनेगा। वहीं आसन्न विधान सभा चुनाव में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों की भागीदारी पर भी गहन विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सदर प्रखंड में महासंघ का विस्तार करते हुए प्रखंड अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों पर संघर्षशील लोगों को मनोनित किया गया। इस मौके पर श्रीभगवान राम, अधिवक्ता रामराज राम, देवेंद्र राम, लक्ष्मण राम ,विश्वनाथ राम, अमर राम, शामनाथ राम, प्यारचंद राम, राजकुमार राम, सुनील राम, चंदू राम, राजेश राम, दिलीप राम,चंदन राम, रजियरांजन राम, रविन्द्र राम, मनान राम, पंकज कुमार राम के आलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी