अपने कार्यकाल में प्रत्येक गली- मुहल्ले और टोलो को पीसीसी और कालीकरण सड़को से जोड़ने का जो संकल्प मैंने लिया था वो पुरा किया- विधायक केदारनाथ सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अपने कार्यकाल में विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक गली- मुहल्ले और टोलो को पीसीसी और कालीकरण सड़को से जोड़ने का जो संकल्प मैंने लिया था। उसमें से अधिकांश सड़को का कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि शेष सड़को का कार्य प्रगति पर है।उक्त बातें राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के एनएच 331 से मिस्कार टोला, नरायण टोला से नवका टोला तक 700 मीटर लंबी पीसीसी सड़क का उद्धघाटन कर जनता को समर्पित करते हुए कही।उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 51 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है।जिसका निर्माण कार्य संवेदक की ततपरता से निर्धारित अवधि से चार माह पहले ही पूर्ण कर लिया गया।जिससे स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी दिखी।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से कन्हौली मनोहर,पैगम्बरपुर,हरपुर,पिठौरी सहित आधा दर्जन पंचायत के हजारों लोग सीधे तौर पर जुड़ गए है।जबकि नवनिर्मित पीसीसी सड़क एनएच 331 और चेतन छपरा नगरा मार्ग को भी जोड़ रहा है।जिससे प्रतिदिन के सैकड़ो यात्रियों को भी काफी लाभ मिलेगा।मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह बाबा,मनोज सिंह फोकस,राणा प्रताप सिंह,राजू सिंह,छोटे ओझा,स्थानीय मुखियापति राकेश राम,बेदौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राम,संवेदक मिथलेश कुमार सिंह,सूरजभान सिंह,श्रीभगवान राम सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी