राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के निरखापुर क्रीड़ा मैदान पर एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच ॐ साई राम फुटबॉल अकादमी बरेजा बनाम श्री नाथ स्पॉटिंग क्लब सेमरिया के बीच खेला गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए ॐ साई राम फुटबॉल अकादमी बरेजा की टीम ने श्री नाथ स्पोर्टिंग क्लब सेमरिया की टीम को एकतरफा मुकाबले में दो जीरो गोल से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। बरेजा की टीम से बिट्टू कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेल के 55 वे मिनट में एक गोल किया जबकि कुछ ही मिनटों बाद इसी टीम से अक्षय कुमार ने दूसरा गोल किया। बेस्ट आप ट्वेंटी टू खिलाड़ी का खिताब बरेजा टीम के बिट्टू कुमार को जबकि बेस्ट ऑफ इलेवन खिलाड़ी का पुरस्कार इसी टीम के अक्षय कुमार को दिया गया। मैच का शुभारम्भ आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया राजेश कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुखिया राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल के माध्यम से ही खेल को खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को हमेशा खेल में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। विजेता टीम को मुख्य अतिथि मुखिया तथा सरपंच ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया।
इस मौके पर बरेजा पंचायत के सरपंच विजय शंकर शुक्ला, अहमद अली, श्याम बिहारी समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा