राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार के न्यू पाण्डेय मार्केट में स्थित अजंलि जेवलर्स नामक एक आभूषण दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का शटर का ताला व तिजोरी तोड़ करीब एक लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब कोई ग्रामीण बाहर शौच के लिए निकला था तभी उसके कानों में किसी लोहे की वस्तु की तोड़ने की आवाज मिली। इसकी जानकारी तत्काल घटना की रात ही दुकानदार को दिया। जबतक दुकानदार व ग्रामीण पहुँचते तबतक चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। दुकान का शटर का ताला टूटा देख दुकानदार दंग रह गया अंदर जाकर देखा कि तिजोरी भी टूटा हुआ है और उसमें रखे आभूषण गायब है तथा कुछ समान व खाली डिब्बा इधर-उधर बिखरे पड़े है। इस घटना की सूचना तत्काल दाउदपुर थाना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चोरी कि घटना की जनाकारी ली एवं जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार शत्रुध्न प्रसाद सोनी ने बताया कि चोरी की घटना में दुकान से सोने चांदी के आभूषण चोरी हुई है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 हजार के करीब है। दुकानदार का कहना है कि विगत सालो में दुकान में यह अब तक यह तीसरी बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच जांच पड़ताल की है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा