- इनमें अतरी, परैया, टनकुप्पा तथा वजीरगंज प्रखंड शामिल:
गया, 21 अक्टूबर
देश ने एक सौ करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा हर तरह के प्रयास किये गये हैं जिससे आमजन को सुलभ और सहज तरीके से टीकाकरण की सुविधा प्राप्त हो सके. टीकाकरण की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से पिंक बूथ, टीका एक्सप्रेस सहित जिला में कई जगहों पर 9 टू 9 टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गयी है. इस क्रम में वृहस्पतिवार को जिला के चार प्रखंडों में 9 टू 9 टीकाकरण केंद्रों का शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों आदि की मौजूदगी में किया गया. स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया की मदद से वजीरगंज, टनकुप्पा, परैया और अतरी प्रखंडों में मुख्य स्थलों पर ये टीकाकेंद्र बनाये गये हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के लिए सुविधाजनक बना टीकाकरण केंद्र:
केयर इंडिया के जिला तकनीकी पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया इन चार प्रखंडों के मुख्य स्थलों जैसे बाजार आदि जगहों में 9 टू 9 टीकाकरण स्थल बनाये गये हैं. इन टीकाकरण केंद्रों की शुरूआत से पूर्व भी कई प्रखंडों में इसी प्रकार के टीकाकरण केंद्रों पर टीका देने का कार्य प्रारंभ है. इन केंद्रों पर विशेष रूप से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोविड टीकाकरण करा रहे हैं. प्रखंडवासियों की 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र काफी सुविधाजनक साबित हो रहा है. इन टीकाकरण केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष सुविधा प्राप्त है. स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में लोगों को टीका दिया जाता है.
दैनिक कार्यों को निबटा टीकाकरण के लिए आ रहे लोग:
सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक यहां आकर कोविड टीकाकरण कराया जा सकता है. दैनिक कार्यों को निबटा कर संध्या के समय लोग टीकाकरण के लिए यहां पहुंच रहे हैं. वहीं दिन में भी कोविड टीकाकरण के लिए लोग आते रहते हैं. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सभी लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. पर्व त्योहार के अवसर पर भी ये टीकाकरण केंद्र कार्य करते रहेंगे. प्रखंड स्थल पर सुरक्षा के सभी इंतजाम है. वहीं टीकाकरण के लिए आये लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बैठने, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध है.


More Stories
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
सारण में कृमि से बचाव के लिए 24.73 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल की गोली