संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विधुत का उपभोग कर समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले एक दर्जन से अधिक उपभोगताओं का बिधुत विच्छेद कर दिया गया। उक्त आशय की जानकारी जेई पवन कुमार के द्वारा दी गई। जेई ने बताया कि चेतन छपरा,बनियापुर एवं खाकी मठिया में अभियान चलाकर बिजली बिल बकाया रखने वाले लोगों पर कारवाई की गई है। जिनमें चक्की संचालक रंजीत शर्मा पर 47 हजार,मंजर अली पर 67 हजार,कलावती देवी पर 21 हजार और मनीष कुमार पर 78 हजार रुपये का बिपत्र बकाया था। बिधुत बिच्छेदन के बाद सभी उपभोगताओं को अबिलम्ब बिल जमा करने का अनुरोध किया गया है। अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा अग्रेतर कारवाई की जाएगी। बिधुत बिच्छेदन अभियान में फ्रेंचाइजी अजय कुमार के अलावे हरकिशोर गिरी, मुकेश कुमार राय, जितेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, पंकज चतुर्वेदी आदि मनावबल शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा