राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावी समर में भारत सरकार के जल संसाधन विभाग के निदेशक लीलाधर प्रसाद सिंह तरैया पूर्वी क्षेत्र भाग 23 से जिला परिषद के उम्मीदवार के रूप में मतदाताओं के बीच बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान की बात को लेकर अपनी मुहिम चला रहे हैं। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री लीलाधर प्रसाद सिंह ने बताया की बाढ़ की समस्या स्थाई रूप से समाप्त करना मुश्किल है पर असंभव नहीं। बिहार में बाढ़ समस्या नहीं बल्कि संसाधन जैसा प्रतीत हो रहा है। राजकीय स्तर पर इस समस्या को समाप्त करने की नहीं बल्कि बनाए रखने की मंशा दिखती है आनन-फानन में चुनावी समर में तरैया प्रखंड के जिला परिषद के पूर्वी क्षेत्र से उम्मीदवारी कई सवाल तो खड़े करती है पर साथ ही साथ एक अनुभवी और तकनीकी रूप से कुशल व्यक्ति जो सरकार में लंबी अवधि तक बड़े पदों पर आसीन रहे हैं खेती और किसानी से जुड़ी बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान की बात न केवल बिहार के लिए बल्कि समस्त देश के लिए एक नजीर बन सकती है। उम्मीदवार श्री श्री सिंह ने जहां इस उम्मीदवारी को इस समस्या के निदान का न केवल अस्त्र के रूप में इस्तेमाल करने का मन बनाया है बल्कि वही उनका दावा भी रहा कि वह इसमें रुकने वाले नहीं और जब तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक वह इस दिशा में कार्य करते रहेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत के सर्वोच्च पद की उम्मीदवारी इतने बड़े पद धारक के द्वारा चुनावी समर में उतरने का मकसद कहीं ना कहीं बाढ़ जो एक विकराल समस्या है उसके निदान के साथ-साथ बाढ़ को संसाधन बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई को राहत के नाम पर खर्च करने की प्रवृत्ति पर सवाल खरे करना है। जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र से उम्मीदवार बने श्री लीलाधर सिंह भारत सरकार के जल संसाधन विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं अथवा सरकार द्वारा इन्हें अवकाश प्रदान कर दिया गया है यह तकनीकी सवाल एक साथ कई पहलुओं पर है जिसका स्पष्टीकरण आने वाला समय ही बताएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा