राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड में 9वें चरण के तहत 29 नवंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में संचालित विभिन्न काउंटरों से विभिन्न पदों के लिए अबतक 1975 नाजिर रसीद की बिक्री हुई है। जबकि यहां 23 अक्टूबर से विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल होने शुरू होंगे। इसके लिए भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 18 पंचायतों के लिए अलग-अलग 18 काउंटरों पर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। वहीं नौ हेल्प डेस्क भी बनाएं जाएंगे। इसकी जानकारी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पराशर ने देते हुए बताया कि ग्राम कचहरी पंच के लिए 419, वार्ड पंचायत सदस्य के लिए 1079, ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए 187, ग्राम कचहरी के सरपंच के लिए 118 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 172 सहित कुल 1975 नाजिर रसीद काटी गई है। उन्होंने बताया कि वैसे भी नामांकन के अंतिम तिथि के एक दिन पहले तक नाजिर रसीद की बिक्री होती रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा