- दरियापुर प्रखंड के कई गांवों में कालाजार के मरीजों से लिया फिडबैक
- सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में ली जानकारी
- डीएमओ के साथ बैठक कर टीम के सदस्यों ने दिया अहम सुझाव
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में फाईलेरिया व कालाजार उन्मूलन को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर सुदायस्तर पर व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है। फाईलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम तथा कालाजार से बचाव के लिए छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की नेशनल टीम के द्वारा जिले के दरियापुर में कई गांवों में निरीक्षण किया गया। बीएमजीएफ के नेग्लेक्टेड ट्रोपिकॉल डिजिज के प्रोग्रोम ऑफिसर डॉ. अमोल पाटिल के द्वारा एमडीए कार्यक्रम का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने आशा कार्यकर्ताओ से दवा सेवन के विषय में जानकारी ली। साथ ही चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की। डॉ. पाटिल ने डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह से इस बात की जानकारी ली कि फाईलेरिया मरीजों को क्या-क्या सुविधा दी जा रही है। हाईड्रोसिल के मरीज के लिए ऑपरेशन की सुविधा है या नहीं। एमडीए दवा सेवन कार्यक्रम के तहत फैमली रजिस्ट्रर की भी जांच की गयी। इस दौरान केयर इंडिया के टीम लीड डॉ. विकास सिन्हा, केयर इंडिया के भीएल-एलएफ एसपीएम बासाब रोज, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवं केयर इंडिया डीपीओ आदित्य कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
कालाजार के मरीजों से की पूछताछ:
दरियापुर प्रखंड के छोटका बनिया, राजापुर, जीतवारपुर एवं खजोली गांव में भी निरीक्षण किया गया। गांव में टीम के द्वारा कालाजार मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने मरीजों से जानकारी ली कि उन्हें इंदरा आवास का लाभ मिला है या नहीं। इन सभी बिन्दुओं पर भी जानकारी ली गयी।
ग्रामीणों चिकित्सकों से भी की मुलाकात:
इस दौरान बीएमजीएफ टीम के सदस्यों ने गांवों में प्रैक्टिस करने वाले ग्रामीण चिकित्सकों से भी मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने ग्रामीण चिकित्सको से फाईलेरिया तथा कालाजार उन्मूलन में अपना योगदान देने के लिए अपील की तथा कहा कि यह इस दोनों बीमारी से जंग जितने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। टीम के सदस्यों ने डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह व दरियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव दिया। फाईलेरिया के हाइड्रोसिल वाले मरीजों की ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया। मरीजों को अन्य जरूरी सुविधाओ को हर हाल उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा