अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में 15 नवम्बर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन कई दिग्गजों ने विभिन्न पंचायतों में अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। कुमना पंचायत के निवर्तमान मुखिया फनींद्र कुमार सिंह तीसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वही देवरिया पंचायत से युवा अभ्यर्थी राजू कुमार साह ने भी मुखिया के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जबकि बीडीसी के लिए सम्होता पंचायत से संजय कुमार यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि किशुनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए किरण देवी पति राजेश्वर कुंवर सहित कई अन्य दिग्गजों ने भी विभिन्न पंचायतों में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। तीसरे दिन मुखिया के लिए 33, सरपंच के लिए 21 बी डीसी के लिए 45 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 200 से अधिक ने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा