राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड में तीसरे दिन शुक्रवार को मुखिया पद से 13, बीडीसी पद से 27, सरपंच पद से 17, वार्ड से 152 व पंच 64 समेत 273 पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया।खैरा पंचायत के मुखिया नीलम कुमारी,नगरा से तेतरी देवी, रेखा सिंह, धुपनगर धोबवल से विकास कुमार, अजय कुमार सिंह, कौशल्या देवी, डुमरी से वर्तमान मुखिया प्रमिला देवी, कादीपुर से राजकुमारी देवी, अफौर से मीना देवी, लीलावती देवी, नीतू कुमारी, खैरा से नीलम कुमारी, तकिया से सरफराज आलम, जगदीशपुर से मोतीलाल साह नामांकन किया। सरपंच पद से नगरा से चंदू देवी, कमलावती देवी, धूपनगर धोबवल से जगजीवन माझी, अरविंद कुमार राम, बासुदेव माझी, कृष्णा मांझी, डुमरी से शिफत जहां, शीला देवी, कादीपुर से रणधीर कुमार, खैरा से रंजू देवी, सुमन देवी, तुजारपुर से आशा देवी, हरेंद्र यादव, कोरेया से उषा देवी, जगदीशपुर से दिलीप कुमार सिंह, बलिराम प्रसाद, जितलेश्वर राय तथा बीडीसी पद से अफौर पंचायत से वर्तमान प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी, रंजू देवी, नीरज सिंह, खैरा से अखिलेश्वर सिंह, दिलीप साह, शैलेश सिंह, उषा देवी, अजय कुमार, सरीन बेगम, धोबवल से ओमप्रकाश राम, चंदन मांझी, नगरा पंचायत से कमलावती देवी, तकिया से परमा राय, मनोज कुमार, संगीता देवी ने नामांकन किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि लगभग 273 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा