संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड के पकड़ी बाजार पर गुरुवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोग जहां गोरखपुर की लोकप्रिय गायिका अनुपमा यादव व संजय जहरीला के देवी गीतों पर झूम उठे। जिसका उद्घाटन राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू ने फीता काट कर किया। देर रात देवी जागरण में लोग खूब झूमते रहे। वहीं चमरहियां बाजार पर बजरंग बली मेला के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शक श्रोताओं ने प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय एवं गोलू राजा की सदाबहार गायकी का जम कर आनंद उठाया। शुरुआत में हीं कलाकारों ने ऐसा शमा बांधा कि लोग देर रात तक अपने स्थान पर जमे रहे। दोनों की गायकी आनंद लेने के लिए दर्जनों गांवों से लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर, पैक्स अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह, वार्ड सदस्य सरोज सिंह व पूजा समिति के सदस्यों ने ने संयुक्त रूप से दोनों कलाकारों को अंग-वस्त्र प्रदान कर एवं माला पहना कर स्वागत किया। वहीं मेले का भी बड़ी संख्या में लोगों ने आनंद लिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन