संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सारण जिले में पंचयात चुनाव के चौथे चरण में मसरख, और पन्नापुर प्रखण्ड से चुनाव में विजयी हुए जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच को सारण स्थानीय प्राधिकार के राजद समर्थित एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जीत की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के जीते हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सारण जिले के हरेक पंचायत विकास के मामले में अपने अंतिम शिखर तक पहुंचेगा।आज पंचयात में छोटे- छोटे कार्य से लेकर बड़े-बड़े कार्य करने की क्षमता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के हाथ में होता है।मुझे आशा ही नही पूरी उम्मीद है कि हर विजयी प्रतिनिधि अपने कार्य से अपने पंचयात को विकसित करने में अहम भूमिक का निर्वहन करेंगे।वही श्री रंजन ने चौथे फेज के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर प्रखण्ड एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी