संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सारण जिले में पंचयात चुनाव के चौथे चरण में मसरख, और पन्नापुर प्रखण्ड से चुनाव में विजयी हुए जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच को सारण स्थानीय प्राधिकार के राजद समर्थित एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जीत की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के जीते हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सारण जिले के हरेक पंचायत विकास के मामले में अपने अंतिम शिखर तक पहुंचेगा।आज पंचयात में छोटे- छोटे कार्य से लेकर बड़े-बड़े कार्य करने की क्षमता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के हाथ में होता है।मुझे आशा ही नही पूरी उम्मीद है कि हर विजयी प्रतिनिधि अपने कार्य से अपने पंचयात को विकसित करने में अहम भूमिक का निर्वहन करेंगे।वही श्री रंजन ने चौथे फेज के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर प्रखण्ड एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन