राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव निवासी अयोध्या साह के पुत्र कोचिंग संचालक पति पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर मंदिर में शादी करने वाली पत्नी ने गुरुवार की रात में कीटनाशक पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने बताया कि मृतका की नानी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को माधोपुर गांव से कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि मृतका प्रतिमा देवी (37) एकमा थाना क्षेत्र के मठनपुरा गांव निवासी ललन राम की पुत्री थी। जिसकी दो शादी पूर्व में ही हो चुकी थी। जिसमें दूसरी शादी से प्रतिमा को दो पुत्र अविनाश कुमार व आकाश कुमार हैं। उसकी तीसरी अंतर्जातीय शादी सन 2009 में रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव निवासी राहुल कुमार से एक एग्रीमेंट बनाकर बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर में संपन्न हुई थी। जिसके बाद दोनों बिना आरोप प्रत्यारोप के राजी खुशी रह रहे थे। इस दौरान उसके दोनों बेटों की परवरिश भी होती रही। उधर राहुल की कोचिंग भी रफ्तार पकड़ ली। वहीं वक्त गुजारने के बाद हाल ही में राहुल के घर वालों की सहमति से दूसरी शादी की सहमति दे दी। इस बीच प्रतिमा देवी (37) को प्रताड़ित करने का आरोप भी इसी को लेकर बताया गया है। चर्चा है कि राहुल की शादी दिघवारा इलाके में में कहीं तय भी हो गयी थी। जिसकी तिथि 28 नवम्बर को तय हुई है। इसके लिए छेंका आदि की रस्म भी पूरी हो चुकी है। इसी को लेकर प्रतिमा देवी विरोध कर रही थी। आखिरकार उसको अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं रसूलपुर थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। इस संबंध में मृतका के दो पुत्रों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु राहुल को अभियुक्त बनाया है। उधर रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं मिला है। लिखित आवेदन मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा